क्या आप भी अपना फ़ोटो का Background चेंज करना चाहते है या फिर किसी ऐसी ऐप की तलाश में जिसकी मदद से बिल्कुल आसानी से बैकग्राउंड चेंज कर सके तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज इस लेख के माध्यम से जानने वाले है Photo का Background कैसे चेंज करें के विसय में जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से किसी भी फ़ोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।

अक्सर कभी हमारे साथ ऐसा होता है की हमारे पास पुराना से पुराना फ़ोटो रहता है लेकिन उसकी बैकग्राउंड में कभी धुंधला सा आजाता है ऐसे में हमारा अच्छा खासा फ़ोटो खराब दिखने लगता है और अभी की इस युग मे हर कोई चाहता है कि अपनी जीवन की यादें अपने फ़ोटो के द्वारा रख सके और जब किसी फ़ोटो का बैकग्राउंड खराब हो जाता है।

तो हम सोचने लगते है कि काश हमारे बैकग्राउंड अच्छा रहता और किसी भी फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए हमे किसी न किसी ऐप की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए आज ऐसे ऐप के बारे में जानेंगे जिससे आपकी फ़ोटो की बैकग्राउंड को चेंज करके एक अद्भुत सा लुक दे सकते है।

Photo का Background चेंज करने वाला Apps 

दोस्तो इन ऐप के द्वारा आप online और offline दोनों प्रकार से फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है किसी भी फ़ोटो का बैकग्राउंड हो उसे कुछ ही सेकंड में एक click पर आसानी से चेंज कर पाएंगे अगर आप सरल तरीका से फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है तो इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।

इसे भी पढ़े –

1. TOP Best Wifi का Lock तोड़ने वाला Apps Download करें।

2. Facebook Account कैसे बनाये? (जाने सरल तरीका से)

3. Google Opinion Reward से पैसा कैसे कमाए?(Google opinion Reward चालू कैसे करें)

1. PicsArt – Photo का Background कैसे चेंज करें।

PicsArt - Photo का Background कैसे चेंज करें।

दोस्तो PicsArt भारत का TOP ऐप में से है जिसे आज पूरी भारत मे काफी तादाद में उपयोग किया जारहा है क्योंकि ये  Photo का Background चेंज करने के लिए फ़ोटो एडिट, वीडियो एडिट इसके साथ और भी कमाल की फीचर्स के साथ दिया जाता है।

अक्सर लोग किसी ऐसी ऐप की तलाश में रहते है जो उनकी सारी फ़ोटो की कमी को पूरा करने में मदद करें और उस फ़ोटो को पहले से और भी दिलचस्प फ़ोटो बना दे ऐसे में PicsArt बेहतर विकल्प है जो आपको फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने में ज्यादा से ज्यादा मदद करने वाला है।

App NamePicsArt
Size33 Mb
Download1 Billion+
Rating4.2*

Photo का Background कैसे चेंज करें।

तो आइए दोस्तो जानते है Photo का Background कैसे चेंज करने के विसय में अगर आप फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है तो नीचे हमारे साथ Step By Step Follow करें।

Step1. सबसे पहले फ़ोटो का Background चेंज करने के लिए इस ऐप का Link ऊपर में दिया गया है उस Link को Click करके Google Play स्टोर के द्वारा डाउनलोड करें।

Step2. जब आप इस ऐप को open करेंगे तो आपको SIGN UP करने का option देगा उसे छोड़ कर नीचे एक Plus + की बटन दिख रहा होगा उस पर Click कर दीजिए।

Step2

Step3. अब आप इसके अगले पेज पर जाएंगे तो आपको वहाँ Backgrounds का option दिख रहा होगा तो आप उस पर Click कर दीजिए।

Step3

Step4. अब आपको कलर select करने के option आएगा जहाँ आप जिस तरह का Background कलर रखना चाहते है उसे Select करें तो आइए इन मे से एक कलर को Select करते है ही अगले पेज पर जाएंगे। 

Step4

Step5. जहाँ आपको नीचे में Add Photo का option दिख रहा होगा जिस फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है उसे Select कर दे अब आपको नीचे में Remove BG का option पर Click करते ही Remove Background पर Click कर दीजिए अब आपका बैकग्राउंड चेंज होकर एक अनोखा फ़ोटो में बदल जायेगा।

Step5

2. Remove BG

Remove BG

अभी हम बताने वाले है Photo का Background कैसे चेंज करें के बारे में Remove BG बहोत शानदार online फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला Website है इस वेबसाइट की सहायता से आप ऑनलाइन फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।

जहाँ फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने में इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है जोकि आप इस link को Click करके Google से बैकग्राउंड चेंज कर सकते है जिसके लिए आपको किसी App को डाउनलोड करने की आवश्यकता नही यह आपकी फ़ोटो का बैकग्राउंड बदल कर बहोत बेहतरीन फ़ोटो बनाने वाला है।

और इस लिंक पर क्लिक करते ही फ़ोटो select करने का option आएगा Select करते ही आपको कई सारे Background दिया जाएगा आप चाहे तो उस मे से किसी बैकग्राउंड को select करके या फिर अपना अनुसार जिस तरह का बैकग्राउंड रखना चाहते है तो उस तरह का रख सकते है।

अंतिम शब्द –

आज आपने जाना Photo का Background कैसे चेंज करें के विसय में मैं उम्मीद करता हु इस लेख के द्वारा अपना फ़ोटो का बैकग्राउंड बिल्कुल आसानी से चेंज कर पाएंगे आप ऐसे ही अच्छी – अच्छी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पोस्ट पर आते रहे यदि यह लेख पसंद आई तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा हमे ज़रूर बताए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here