क्या आप जानना चाहते है कि Facebook Account कैसे बनाये, तो आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे Facebook Account बनाने के संबंध में दुनिया मे कई तरह के लोग होते है कुछ लोग Facebook चलाना काफी पसंद करते है और कुछ ना भी और आज फेसबुक को कौन नही जानता शायद ही कोई इंटरनेट यूजर हो जो नही जानता हो अगर आप भी फेसबुक चलाना चाहते है।

तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे, ताकि आप सरल तरीका से जान सके फेसबुक एकाउंट कैसे बनाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा और नंबर 1 सोशल नेटवर्क में से एक है अभी की इस समय में लोग फेसबुक से पैसा भी कमा रहे है अगर आप अकेले बोर हो रहे है तो फेसबुक में नया – नया दोस्त बनाये उससे बात करें।

Facebook क्या है और किसने बनाया?

Facebook एक ऐसा ऐप है जिससे दुनिया भर में किसी से भी बात करने के लिए उपयोग कर सकते है और आज फेसबुक को दुनिया भर में करोड़ो लोगो द्वारा डाउनलोड करके उपयोग किया जारहा है यह एक Most Popular ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।

जिससे Video Call, Voice Call online जिसके लिए Messenger एप्पलीकेशन को download करना होगा उसके बाद ही Video Call बात कर सकते है।

Facebook को (Mark Zuckerberg) के द्वारा जारी किया गया है जब Facebook 2004 अमेरिका देश मे जारी किया गया था जिसके बाद आज फेसबुक इतना ज्यादा Popular हो गया है कि लोग इसे पैसा कमाने का जरिया भी बना चुके है।

Facebook Account कैसे बनाये?

तो आइए दोस्तो जानते है अगर आप Facebook एकाउंट बनाना चाहते है तो आपके पास एंड्राइड मोबाइल के इलावा Email का होना बहोत आवश्यक है यदि आपने ईमेल नही बनाया तो आप जिस sim को उपयोग करते है उससे भी फेसबुक बना सकते है और आपको इंतजार करवाना सही नहीं है तो आइए सुरु करते है और जानते है।

Step1. अगर आपकी मोबाइल फ़ोन में Facebook पहले से उपलब्ध है तो अच्छी बात है लेकिन अगर install नही है तो नीचे दिए गए link को Click करके Google Play स्टोर से डाउनलोड करके open करें।

Step 2. ओपन करने के बाद परमिशन मांगेगा परमिशन दे दे उसके बाद नीचे में लिखा हुवा है Create Account उस पर क्लिक करें।

Facebook Account कैसे बनाये?

Step 3. Click करते ही 2 दफा Allow करने के लिए आएगा Allow करके Next बटन पर click करें जब आगे बढ़ेंगे तो First Name और Last Name और उसके अगले पेज पर (Birthday) जन्मतिथि डालने का option देगा डाल कर Next पर click करें।

Facebook Account

Step 4. उसके बाद आपको Gender का option दिखेगा अगर आप Male है तो Male Select करें या फिर Female तो आइए Male को Select करके Next पर click करके आगे बढ़ते है।

Facebook Account

Step 5.  Next पर click करने के बाद page open होगा जिसमे Mobile Number डालना है नंबर डालने के बाद next पर क्लिक कर दीजिए।

Facebook Account

Step 6. अब आपको कम से कम 6 अंक का New Password डाल कर Enter दीजिए।

Facebook Account

Step7. Enter करने के बाद add your email का ऑप्शन आएगा आपको ईमेल दिखेगा जिस Email Add करना चाहे कर सकते है अगर ईमेल ऐड नही करना है तो नीचे skip कर दीजिए।

Facebook Account

Step 8. अब आपको add Photo डालने का option आएगा आप चाहे तो अपना Photo Add कर सकते है नही तो नीचे में Skip करके अपने दोस्तों को Add कर सकते है।

Facebook Account

Step 9.अब आप Facebook की HomePage पर आजयेंगे Facebook की दुनिया में आपका स्वागत है अपने दोस्तो को Add करें Photo, Video और Status का आनंद ले।

App NameFacebook
Size48 Mb
Download5 Billion+
Rating4.1*

FAQ,

Q1. Facebook कहा से Download करें?

दोस्तो मैंने ऊपर में Facebook का link दे दिया जिसे click करके Play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Q2. Facebook Account कैसे बनाये?

तो मैंने ऊपर में आपको step by step करके बताया आप उन्हें Follow करके फेसबुक एकाउंट बना सकते है।

अंतिम शब्द –

आज आपने जाना Facebook Account कैसे बनाये मैं आशा करता हु की आप बहोत आसानी से फेसबुक बना पाएंगे हमारा यह लेख आपको कैसा लगा अगर अच्छी लगी तो नीचे comment बॉक्स के द्वारा हमे ज़रूर बताए ताकि और आपके लिए अच्छी से अच्छी जानकारी ला सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here