
तो दोस्तो जैसा कि आप लोग जानते है कि बहोत सारे लोगो का यही सवाल है रहता है की Email id कैसे बनाये, क्या हम भी खुद का अपना Email id बना सकते तो इस Article में अंत तक बने रहे, ताकि आपका सारे सवालों का जवाब मिल जाए।
जी हां दोस्तो Email id का उपयोग हर जगह होता है YouTube से लेकर Play Store सब जगह पर Email id की आवश्यकता होती है तो आज हम आपको और आसान तरीका बताने वाले है जिससे अपनी Email id कम से कम समय मे बना सकते है।
आज के समय मे एक तरह से समझे तो Email id इंसान की जीवन का एक हिस्सा हो गया है इस Digital युग में हर किसी व्यक्ति के पास Email होना बहोत महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी के समय मे Email को सारा दुनिया के लोग उपयोग कर रहे है।
और हर एक चीज़ में ईमेल की आवश्यकता पड़ती है चाहे आपको आधार कार्ड बनवाना हो या किसी के पास कुछ Document भेजना हो सभी को आप ईमेल के जरिये भेज सकते और अपना पूरा रिकॉर्ड ईमेल में save कर सकते है।
Email क्या है?
तो आइए सबसे पहले जानते है Email क्या है और Email का पूरा नाम क्या है और किसके द्वारा जारी किया गया है दोस्तो Email का पूरा नाम (Electronic mail) जिसकी शुरुआत साल 1978 में वीए शिवा अय्यदुरई जोकि भारतीय है उनके द्वारा ई-मेल का अविष्कार किया गया।
और यह online Network से ज़ुरा हुआ है जिसका उपयोग आज के समय मे स्मार्ट मोबाइल फ़ोन में ज्यादा से ज्यादा किया जारहा है क्योंकि अभी हर एक कम में Email की आवश्यकता पड़ती है यह Privacy के मामला में बहोत safe, secure है किसी भी प्रकार का कोई डेटा छोटा से लेकर बड़ा तक Email में Save कर सकते है।
Email Id का लाभ?
Email और इंटरनेट के माध्यम से लोग अपना पत्र को एक जगह से दूसरे जगह तक भेजने के लिए उपयोग करते है Email एक या एक से अधिक लोगो तक संदेश भेजने का online तरीका है जिस तरह से पहले के समय मे लोग पत्र भेजने के लिए डाक का उपयोग किया करते थे।
और उस पत्र को आने में काफी समय भी लग जाता था लेकिन अब इस इंटरनेट की दौर में Email के जरिये किसी भी संदेश को मोबाइल फ़ोन से भेज सकते है और लगभग सभी जगह लोग Email का उपयोग कर रहे है जिससे कुछ ही second में चित्र, फाइलें, व्यवसाय और अन्य दस्तावेज को online भेज सकते है।
Email Id कैसे बनाये?(जाने सरल तरीका से)
जब बात आजाती है email बनाने की तो लोग सोच में पड़ जाते है की हमे ईमेल बनाने नही आता आखिर ईमेल बनाये तो बनाये कैसे ऐसे में हमारे लिए समस्या वाली बात हो जाती है तो आइए इस समस्या का समाधान निकालते है और जानते है।
अगर आप आसान तरीका से जानना चाहते है की Email id कैसे बनाये तो हमारे साथ step by step Follow करें, ताकि आप भी ईमेल बना सके।
Step 1. Email Id कैसे बनाये Email id बनाने के लिए सबसे पहले Play store पर जाए और ऊपर कॉर्नर में कुछ इस तरीके का दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Step 2. उसके बाद आगे आपको add another account दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

Step 3. अब create account पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपको दो option आएगा जिसमे से For myself को select करके Next पर दावा दीजिए।

Step 4. click करते ही आगे पेज पर आपका फर्स्ट नाम और लास्ट नाम मांगेगा अपना फर्स्ट नाम लास्ट नाम दे देना है कुछ इस तरह।

Step 5. उसके बाद अब अपका (Birthday) जन्मतिथि डालना है की आपका जन्म कब हुआ था कोनसा महीना में हुआ था और कोनसा साल में इसे डाल दीजिए उसके बाद आपका Gender डालने को आएगा तो Male डाल कर Next को click करें।

Step 6. उसके बाद आपको option आएगा Choose Your Gmail address अगर आप चाहे तो वहां अपना नाम से या अपना नंबर से लॉगिन कर सकते है तो आइए मोबाइल Number को select करते है फिर अगले पेज पर आपको नीचे साइड में Yes, use number को click कर दीजिए।

Step 7. अब आपको मोबाइल नंबर डालने का option देगा यदि आप जिस sim को उपयोग कर रहे है और उसी से Email बना रहे है तो आपका खुदसे Number डला जाएगा अगर नही डला तो Number डाल कर नीचे Next पर Click करें।

Step 8. अब आपका मोबाइल Number पर Automatic OTP आएगी जोकि खुद से verify हो जाएगा उसके बाद नीचे आपको i agree दिखेगा उसे click कर दीजिए।

Step 9. तो अब आपको Creat a storong Password का option दिख रहा होगा जहाँ आपको 8 अंक से अधिक password डालना है उसके बाद नीचे Next पर click कर दीजिए।

Step 10. जैसे कि अब आपको नीचे पेज पर दिख रहा होगा कि आपका Email बन के तैयार है Mobile Number Email id सब कुछ दिख रहा होगा तो आप Next पर click करेंगे तो आगे आपको फिर से i agree का option आएगा उसे click कर दीजिए अब आपको Play स्टोर में नया email दिख रहा होगा।

इसे भी पढ़े – Facebook Account कैसे बनाये? (जाने सरल तरीका से)
अंतिम शब्द –
तो दोस्तो ये रहा आज की Article जिसके माध्यम से आपने जाना Email id कैसे बनाये मैं उम्मीद करता हु इस Article को पढ़ने के बाद आप ज़रूर अपना Email बना लिए होंगे अगर आपके पास इस Article से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल है तो हमे ज़रूर बताए।