जैसे कि आप सभी जानते है App हो या Game सभी को Update करना कितना महत्वपूर्ण है और Update करने की बहोत सारे फायदा भी है जब किसी गेम या ऐप में कोई नया – नया Features (Add) किया, जोरा जाता है तो Update के जरिये, और कई सारे Game ऐसे भी है।

जैसे Free Fire, Call of Duty जिसे बिना Update किये हुए इस्तेमाल या खेल नही सकते इसे समय – समय पर Update करने की आवश्यकता पड़ती है अभी की इस दौर में हर कोई  Smart Phone में Apps या Games तो Download कर लेते है जब बात आती है update की तो थोड़ा कुछ बहोत परेशान हो जाते  है।

की App और Game Update कैसे करें और तो इन सबको update करना बहोत आसान है जिसके लिए आपको सही तरीका से मालूम होना बहोत ज़रूरी इसीलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे App और Game Update करने की विसय में।

App और Game Update कहा से करें?

Google Play Store का नाम तो आपने सुना ही होगा अगर आपके पास Smart Phone है तो आप ज़रूर जानते होंगे कि किसी Smart Phone में Google Play Store की क्या भूमिका है।

क्योंकि जब कोई व्यक्ति नया Mobile Phone खरीदता है तो अब के समय मे हर एक Mobile Phone में Google Play Store उपलब्ध रहती है क्योंकि इससे आप हर एक App या Game Download कर सकते जो आपके लिए आवश्यक हो।

अगर आपकी Mobile Phone में किसी Problem की वजह से आपका Google Play Store Delete हो गया तो आप नीचे Link की सहायता से Download कर सकते है।

तो आइए अब जानते है App और Game Update करने के विसय में तो हमारे साथ Step By Step Follow करे।

App और Game Update कैसे करें?

Step 1. App या Game Update करने के लिए सबसे पहले Play Store को ओपन करे ओपन करने के बाद ऊपर में Right Side में इस तरह आएगा उस पर Click करना है।  

Step1 - App और Game Update कैसे करें?

Step 2. क्लिक करने के बाद Page ओपन होगा फिर आपको Manage Apps & Device का Option दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर देना है।

Step2

Step 3. अब आपको आगे एक और Option  आएगा जहाँ Updates Available होगा उस पर Click कर देना है।

Step3

Step 4. जब आप उस पर क्लिक कर देंगे तो काफी सारे App और Game जितने भी आपकी Mobile Phone में हो सब दिख रहा होगा अगर आप चाहे तो एक साथ सब को Update कर सकते है या फिर एक – एक करके Update कर सकते है। 

Step4

Step 5. जब आप Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका Apps और Games अपडेट होना चालू हो जाएगा जिसके बाद आपका App अपडेट हो जाएगा।  

FAQ,

Q1. App और Game Update कहा से करें?

Ans. App और Game Update Google Play Store के द्वारा कर सकते है अगर आपके Mobile Phone में Play Store नही है तो ऊपर Link को Click करके Download करें।

Q2. App और Game Update कैसे करें?

Ans. जैसे कि आप ऊपर में देख रहे होंगे मैंने इस लेख में Step By Step बताया Update करने के विसय जिसे Follow करके Update कर सकते है।

इसे भी पढ़े –

1. Winzo Gold से पैसा कैसे कमाए?(जाने आसान सा तरीका)

2. Google Opinion Reward से पैसा कैसे कमाए?(Google opinion Reward चालू कैसे करें)

3. Email Id कैसे बनाये? (जाने सरल तरीका से)

4. Facebook Account कैसे बनाये? (जाने सरल तरीका से)

अंतिम शब्द –

दोस्तो जैसे कि आज आपने जाना App और Game Update करने के विसय में मैं आशा करता हु इस लेख की मदद से बहोत आसानी से अपनी App और Game Update कर पाएंगे अगर आप इस लेख से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो comment बॉक्स के द्वारा पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here